नए आपराधिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु प्रतिबद्धता से काम कर रही है राजस्थान पुलिस:डीजीपी
नए आपराधिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु प्रतिबद्धता से काम कर रही है राजस्थान पुलिस:डीजीपी
जयपुर, आठ दिसंबर (भाषा) पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कुमार शर्मा ने सोमवार को कहा कि राजस्थान पुलिस नए आपराधिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए प्रतिबद्धता से काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि नए जमाने की तकनीक से राजस्थान पुलिस भी निरंतर अपडेट हो रही है।
वह राजस्थान पुलिस अकादमी में प्रशिक्षणरत 317 महिला कांस्टेबल के दीक्षांत परेड समारोह को संबोधित कर रहे थे।
शर्मा ने कहा कि कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मार्गदर्शन में राजस्थान पुलिस आधुनिकीकरण और नए आपराधिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन की दिशा में पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।
उन्होंने बताया कि राजस्थान पुलिस अकादमी वर्तमान परिदृश्य के अनुसार प्रशिक्षण दे रही है और प्रशिक्षुओं को संवेदनशील नागरिक के रूप में तैयार करती है।
पुलिस महानिदेशक ने कहा कि नए आपराधिक कानूनों के संबंध में अकादमी ने विभिन्न ‘कोर्स’ आयोजित किए हैं और अब तक 1500 से अधिक अनुसंधान अधिकारियों को ‘मास्टर ट्रेनर’ के रूप में प्रशिक्षित किया गया है।
आधिकारिक बयान के अनुसार शर्मा ने कहा कि नए जमाने की तकनीक से राजस्थान पुलिस भी निरंतर अपडेट हो रही है।
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के ‘आईगोट -कर्मयोगी पोर्टल’ पर भी राजस्थान पुलिस के लगभग 80,000 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने पंजीकरण कराया है और वे निरंतर ऑनलाइन कोर्स कर रहे हैं।
उन्होंने नव प्रशिक्षित पुलिसकर्मियों से कहा कि वे नवीन न्याय संहिताओं के प्रावधानों को जन-जन तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि न्याय सिर्फ़ कानूनी प्रक्रिया नहीं है बल्कि पीड़ित को सम्मान देना, तसल्ली से सुनना और जल्द से जल्द राहत देना भी है।
इस दीक्षांत परेड में राजस्थान पुलिस की 241 और दूरसंचार विभाग की 76 महिला कांस्टेबल ने भाग लिया। शर्मा ने परेड की सलामी ली और इसे महिला सशक्तीकरण का प्रतीक बताया।
भाषा पृथ्वी राजकुमार
राजकुमार

Facebook



