राजस्थान पुलिस ने दो अलग अलग मामलों में करीब 49 लाख रुपये की नकदी जब्त की

राजस्थान पुलिस ने दो अलग अलग मामलों में करीब 49 लाख रुपये की नकदी जब्त की

राजस्थान पुलिस ने दो अलग अलग मामलों में करीब 49 लाख रुपये की नकदी जब्त की
Modified Date: October 14, 2023 / 11:34 pm IST
Published Date: October 14, 2023 11:34 pm IST

जयपुर, 14 अक्टूबर (भाषा) राजस्थान पुलिस ने दो अलग अलग जगहों पर कार्रवाई कर लगभग 49 लाख रुपये की नकदी जब्त की है।

यहां जारी एक बयान के अनुसार, जैसलमेर जिले में पोकरण थाना पुलिस की टीम ने शुक्रवार रात चेक पोस्ट नवां पर निजी बस में सवार संदिग्ध युवक अमर सिंह को पकड़ा। उसके बैग से करीब 25 लाख रुपये नकद बरामद किए।

बयान में कहा गया है कि निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार जिले में विभिन्न स्थानों पर पुलिस नाकाबंदी के लिए नाका लगाए गए हैं। इसी दौरान एक निजी बस की तलाशी में अमर सिंह के पास मिले बैग में दो अलग-अलग पैकेट से 24 लाख 68 हजार 700 रुपये नकद बरामद हुए।

 ⁠

नकदी 10 लाख रुपये से अधिक होने के कारण आयकर विभाग को सूचित किया गया। संदिग्ध व नकदी आयकर विभाग की टीम को सौंप दी गई।

वहीं, चित्तौड़गढ़ जिले में नाकाबंदी एवं जांच के दौरान एक कार की तलाशी में 24 लाख रुपये की नकदी मिली। कार चालक विजय प्रताप सिंह व उसका साथी जसवंतसिंह इस बारे में कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए। मामले की सूचना आयकर विभाग व जीएसटी (माल एवं सेवा कर) विभाग को दे दी गई है।

भाषा पृथ्वी सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में