राजस्थान में बिजली कंपनी का अधिशासी अभियंता रिश्वत लेते गिरफ्तार

राजस्थान में बिजली कंपनी का अधिशासी अभियंता रिश्वत लेते गिरफ्तार

राजस्थान में बिजली कंपनी का अधिशासी अभियंता रिश्वत लेते गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 pm IST
Published Date: September 10, 2021 2:56 pm IST

जयपुर, 10 सितंबर (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जैतारण, पाली में बिजली कंपनी जोधपुर डिस्कॉम के अधिशासी अभियंता महेन्द्र कुमार मीणा को परिवादी से 25 हजार रुपये की कथित रिश्वत राशि लेते हुए शुक्रवार को गिरफ्तार किया।

ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके आवासीय मकान के नये विद्युत कनेक्शन का डिमांड नोटिस जारी करने की एवज में आरोपी अधिशासी अभियन्ता (जोधपुर डिस्कॉम) महेन्द्र कुमार मीणा द्वारा 25 हजार रुपये की रिश्वत मांगकर परेशान किया जा रहा है।

ब्यूरो ने शिकायत का सत्यापन कर शुक्रवार को आरोपी मीणा को परिवादी से 25 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। आरोपी के निवास व अन्य ठिकानों की तलाशी ली जा रही है।

 ⁠

भाषा पृथ्वी मनीषा मानसी

मानसी


लेखक के बारे में