राजस्थान: राज्य भर में संगठनात्मक बैठक करेंगे रंधावा व गहलोत

राजस्थान: राज्य भर में संगठनात्मक बैठक करेंगे रंधावा व गहलोत

  •  
  • Publish Date - March 27, 2023 / 06:02 PM IST,
    Updated On - March 27, 2023 / 06:02 PM IST

जयपुर, 26 मार्च (भाषा) राजस्थान में कांग्रेस अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ संभागवार बैठक कर रही है और ऐसी पहली दो बैठकें मंगलवार को बीकानेर व जोधपुर में होंगी।

कांग्रेस पार्टी के एक प्रवक्ता के अनुसार राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 4 दिन प्रदेश का दौरा करके संगठनात्मक बैठक लेंगे तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे।

इसके तहत 28 मार्च को पूर्वाह्न 11 बजे बीकानेर व पूर्वाह्न तीन बजे जोधपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की संभागवार बैठक रखी गई है। वहीं ऐसी बैठक 29 मार्च को उदयपुर में, 31 मार्च को कोटा व अजमेर में तथा एक अप्रैल को भरतपुर व जयपुर में रखी गई है।

वहीं मुख्यमंत्री गहलोत 29 मार्च को अहमदाबाद में गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे।

भाषा पृथ्‍वी अमित

अमित