राजस्थान: रीट मामले पर विधानसभा में होगी चर्चा, प्रश्नकाल स्थगित |

राजस्थान: रीट मामले पर विधानसभा में होगी चर्चा, प्रश्नकाल स्थगित

राजस्थान: रीट मामले पर विधानसभा में होगी चर्चा, प्रश्नकाल स्थगित

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:51 PM IST, Published Date : February 14, 2022/11:47 am IST

जयपुर, 14 फरवरी (भाषा) राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) मामले पर सोमवार को राज्य विधानसभा में चर्चा होगी। विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी ने सदन की कार्यवाही 11.30 बजे तक स्थगित करते हुए यह व्यवस्था दी।

डॉ जोशी ने कहा कि हालांकि प्रश्नकाल स्थगित होता नहीं है लेकिन वह मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रश्नकाल स्थगित करते हैं और सदन 11.30 बजे फिर बैठेगा और रीट पर चर्चा करेगा। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चार निलंबित विधायकों को सदन की कार्यवाही में भाग लेने की अनुमति दी।

इससे पहले नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि अगर भाजपा के चार सदस्यों का निलंबन रद्द कर दिया जाता है तो विपक्ष इस मुद्दे पर चर्चा में भाग लेने को तैयार हैं।

उल्लेखनीय है कि सत्र के पहले तीन में से दो दिन की कार्यवाही भाजपा विधायकों के हंगामे की भेंट चढ़ चुकी है। भाजपा रीट पेपर लीक मामले की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग कर रही है जबकि सरकार ने इसकी संभावना को सदन में खारिज किया है। भाजपा ने इस मामले को लेकर मंगलवार को राज्य विधानसभा का घेराव करने की घोषणा की है।

भाषा पृथ्वी शोभना

शोभना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)