राजस्थान में निर्दलीय विधायक और छह अन्य के खिलाफ मामला दर्ज

राजस्थान में निर्दलीय विधायक और छह अन्य के खिलाफ मामला दर्ज

राजस्थान में निर्दलीय विधायक और छह अन्य के खिलाफ मामला दर्ज
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 pm IST
Published Date: January 25, 2021 8:56 am IST

जयपुर, 25 जनवरी (भाषा) राजस्थान के अलवर जिले में भाजपा नेता के बेटे पर कथित हमले के संबंध में बहरोड़ के विधायक बलजीत यादव और छह अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

पूर्व मंत्री जसवंत यादव के बेटे मोहित यादव पर रविवार को बहरोड़ के पास कथित तौर पर हमला हुआ था। मोहित का आरोप है कि एक एसयूवी में आए लोगों ने उन पर डंडों से हमला किया।

पुलिस के अनुसार, ‘‘विधायक और छह अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307 एवं 120 बी सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।’’

 ⁠

बलजीत यादव निर्दलीय विधायक हैं और उनके खिलाफ दर्ज मामले को जांच के लिए अपराध शाखा के पास भेज दिया गया है।

वहीं, विधायक यादव ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि इस कथित हमले से उनका कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘इस मामले से मेरा कोई लेना देना नहीं है। पुलिस जांच में सब साफ हो जाएगा।’’

भाषा पृथ्वी सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में