भीलवाड़ा दुष्कर्म मामले में पीड़ित परिवार से मिले राजस्थान के राजस्व और गृह मंत्री |

भीलवाड़ा दुष्कर्म मामले में पीड़ित परिवार से मिले राजस्थान के राजस्व और गृह मंत्री

भीलवाड़ा दुष्कर्म मामले में पीड़ित परिवार से मिले राजस्थान के राजस्व और गृह मंत्री

:   Modified Date:  August 8, 2023 / 02:06 PM IST, Published Date : August 8, 2023/2:06 pm IST

जयपुर, आठ अगस्त (भाषा) राजस्थान के राजस्व मंत्री रामलाल जाट और राज्य के गृह मंत्री राजेंद्र यादव भीलवाड़ा में नाबालिग से दुष्कर्म व हत्या के मामले में मंगलवार को पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे।

दोनों मंत्रियों ने बालिका के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी।

बाद में यादव ने पत्रकारों से कहा कि राज्य सरकार ने दुष्कर्म के मामलों में त्वरित कार्रवाई की है। उन्होंने कहा, ‘‘राजस्थान ऐसा राज्य है जहां त्वरित कार्रवाई की जाती है और हम ऐसे मामलों में सख्ती से निपट रहे हैं।’’

राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ अपराध को लेकर मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आरोप के बारे में पूछे जाने पर मंत्री ने कहा कि ऐसे मामलों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि भाजपा के पास आरोपों के अलावा कहने को कुछ नहीं है। वे यह नहीं बोलते कि उनसे मणिपुर के हालात संभल नहीं रहे हैं।

भीलवाड़ा जिले के थाना कोटड़ी में लगभग 14 साल की बालिका से दुष्कर्म के बाद उसे कोयला बनाने वाली भट्टी में डाल दिया गया था। इस मामले में अब तक एक महिला सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, दो नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है।

भाषा पृथ्वी सुरभि

सुरभि

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)