राजस्थानः डूंगरपुर में ट्रक और क्रूजर जीप की भिड़ंत में सात लोगों की मौत, आठ अन्य घायल

राजस्थानः डूंगरपुर में ट्रक और क्रूजर जीप की भिड़ंत में सात लोगों की मौत, आठ अन्य घायल

राजस्थानः डूंगरपुर में ट्रक और क्रूजर जीप की भिड़ंत में सात लोगों की मौत, आठ अन्य घायल
Modified Date: October 15, 2023 / 03:37 pm IST
Published Date: October 15, 2023 3:37 pm IST

जयपुर, 15 अक्टूबर (भाषा) राजस्थान के डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर एक ट्रक और क्रूजर जीप की भिड़ंत में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य घायल हो गए।

थानाधिकारी मदनलाल ने बताया कि रतनपुर सीमा के पास एक ट्रक ने आगे चल रही क्रूजर जीप को टक्कर मार दी, जिससे क्रूजर में सवार सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ अन्य लोग घायल हो गए। इनमें से गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को डूंगरपुर रैफर कर दिया गया है।

मदनलाल के अनुसार, घटना की सूचना पर जिला कलेक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री और पुलिस अधीक्षक कुंदन कविरया सहित पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है।

 ⁠

भाषा

कुंज पारुल

पारुल


लेखक के बारे में