राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) पहले दिन दो पारियों में संपन्न

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) पहले दिन दो पारियों में संपन्न

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) पहले दिन दो पारियों में संपन्न
Modified Date: February 28, 2025 / 01:12 am IST
Published Date: February 28, 2025 1:12 am IST

जयपुर, 27 फरवरी (भाषा) राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) बृहस्पतिवार को राज्य में पहले दिन दो पारियों में संपन्न हुई।

जयपुर को न केवल राजस्थान के उम्मीदवारों के लिए बल्कि अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए भी परीक्षा केंद्र बनाया गया था। इस कारण राजधानी जयपुर में एक लाख से अधिक उम्मीदवार परीक्षा देने के लिए पहुंचे।

दोनों पारियों के समाप्त होने पर जयपुर की सड़कों पर भारी यातायात जाम देखने को मिला। कई उम्मीदवारों को रोडवेज बसों में जगह पाने के लिए संघर्ष करना पड़ा।

 ⁠

अधिकारियों के अनुसार, रीट परीक्षा जयपुर के 220 परीक्षा केंद्रों पर पहली पारी में सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की गई थी। दूसरी पारी अपराह्न 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक हुई।

दूसरी पारी शहर के 233 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई।

परीक्षा केंद्रों पर बड़ी संख्या में उम्मीदवार निर्धारित ड्रेस कोड का पालन किए बिना पहुंचे जिसके कारण उन्हें परीक्षा केंद्रों में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई। कई उम्मीदवारों ने ड्रेस कोड का पालन करने के लिए आखिरी समय में बदलाव किए, जबकि कुछ अभ्यर्थी देरी से पहुंचे, जबकि कुछ को सुरक्षा कारणों से प्रवेश नहीं दिया गया।

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बताया कि रीट परीक्षा पूरे प्रदेश में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ आयोजित की जा रही है।

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि परीक्षा पूरे प्रदेश में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। उन्होंने बताया कि आज परीक्षा के दौरान नकल या अनुचित साधनों के प्रयोग की कोई घटना नहीं हुई। परीक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की गई थी और यह कल भी होगी।

भाषा कुंज शोभना नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में