राजस्थान: पूर्वी हिस्सों में कई जगह आंधी के साथ हुई बारिश

राजस्थान: पूर्वी हिस्सों में कई जगह आंधी के साथ हुई बारिश

राजस्थान: पूर्वी हिस्सों में कई जगह आंधी के साथ हुई बारिश
Modified Date: June 26, 2025 / 01:01 pm IST
Published Date: June 26, 2025 1:01 pm IST

जयपुर, 26 जून (भाषा) राजस्थान के पूर्वी भागों में बीते चौबीस घंटे में कई स्थानों पर गरज के साथ हल्की से भारी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

जयपुर स्थित मौसम केंद्र के अनुसार, इस दौरान राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की गई।

विभाग ने बताया कि सबसे अधिक बारिश भूंगड़ा (बांसवाड़ा) में 115 मिलीमीटर (मिमी) दर्ज की गयी।

 ⁠

वहीं दानपुर, मसूदा और झाड़ोल में 80 मिमी बारिश हुई।

मौसम विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटे के दौरान राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में कुछ स्थानों पर भी हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई|

विभाग ने बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

भाषा पृथ्वी मनीषा जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में