राजस्थान मास्क की अनिवार्यता को लेकर कानून बनाने वाला पहला राज्य होगा : गहलोत
राजस्थान मास्क की अनिवार्यता को लेकर कानून बनाने वाला पहला राज्य होगा : गहलोत
जयपुर, दो नवम्बर (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिये मास्क की अनिवार्यता को लेकर कानून बनाने वाला राजस्थान देशभर में पहला राज्य होगा।
गहलोत ने सोमवार को ट्वीट के जरिये कहा ‘कोरोना से बचाव हेतु मास्क की अनिवार्यता को लेकर कानून बनाने वाला देशभर में राजस्थान पहला राज्य होगा, क्योंकि कोरोना से बचाव के लिए मास्क ही वैक्सीन है और यही बचाव करेगा।’
उन्होंने कहा ‘प्रदेश में चल रहे ‘कोरोना के विरुद्ध जनांदोलन’ के साथ ही सरकार आज कानून बनाकर मास्क को अनिवार्य करने जा रही है।’
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में राजनीतिक व सामाजिक कार्यक्रमों के साथ साथ सार्वजनिक व निजी परिवहन साधनों का इस्तेमाल करते समय मास्क पहनना अनिवार्य करने के लिये सरकार ने एक संशोधन विधेयक शनिवार को विधानसभा में पेश किया था।
भाषा कुंज पृथ्वी
निहारिका नरेश
नरेश

Facebook



