राजस्थान को जरूरत के अनुरूप हो टीके की आपूर्ति: गहलोत

राजस्थान को जरूरत के अनुरूप हो टीके की आपूर्ति: गहलोत

राजस्थान को जरूरत के अनुरूप हो टीके की आपूर्ति: गहलोत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 pm IST
Published Date: June 30, 2021 7:04 pm IST

जयपुर, 30 जून (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केन्द्र सरकार से कहा है कि वह योजनाबद्ध रूप से प्रदेश को जरूरत के अनुरूप पर्याप्त मात्रा में टीके की आपूर्ति सुनिश्चित करे।

गहलोत बुधवार को आनलाईन प्रदेश में टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि जुलाई माह में प्रदेश में करीब 75 लाख लोगों को टीके की दूसरी डोज लगाई जानी है, लेकिन राजस्थान को जुलाई के पहले पखवाड़े में केवल 65 लाख 20 हजार डोज ही आवंटित की जानी है।

 ⁠

गहलोत ने कहा कि केन्द्र सरकार राजस्थान में टीकाकरण की गति के अनुरूप ही टीके की आपूर्ति सुनिश्चित करे, ताकि लोगों को दूसरी डोज समय पर लगाई जा सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश को जितनी मात्रा में टीका आवंटित हो रही है, उसकी लगभग शत-प्रतिशत डोज लगाई जा चुकी है।

एक अन्य समीक्षा बैठक में गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार के सतत प्रयासों से इंदिरा गांधी नहरी तंत्र की रिलाइनिंग का ऐतिहासिक काम हुआ है।

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने लंबे समय से रूके हुए इस कार्य को पूरा करने में सकारात्मक सहयोग दिया है।

भाषा कुंज

रंजन

रंजन


लेखक के बारे में