राजस्थान में 11 आईपीएस एवं आठ आईएएस के तबादले

राजस्थान में 11 आईपीएस एवं आठ आईएएस के तबादले

राजस्थान में 11 आईपीएस एवं आठ आईएएस के तबादले
Modified Date: June 17, 2023 / 08:19 pm IST
Published Date: June 17, 2023 8:19 pm IST

जयपुर, 17 जून (भाषा) राजस्थान सरकार ने शनिवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के आठ एवं भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 11 अधिकारियों के तबादले एवं पदस्थापन किए।

राज्य के कार्मिक विभाग ने इस बारे में चार अलग-अलग आदेश जारी किए।इसके तहत पदस्थापन की प्रतीक्षा में चल रहीं आईएएस अधिकारी आरुषि अजेय मलिक को शासन सचिव एवं आयुक्त (बाल अधिकारिता विभाग) बनाया गया है। पदस्थापन की प्रतीक्षा में चल रहे आईएएस एच. गुइटे को आयुक्त (नि:शक्तजन) पद पर नियुक्त किया गया है। आईएएस श्रुति भारद्वाज, उत्साह चौधरी एवं अवधेश मीणा का भी तबादला किया गया है।

आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची में अतिरिक्त महानिदेशक (जेल) मालिनी अग्रवाल को अतिरिक्त महानिदेशक (प्रशिक्षण) बनाया गया है। अतिरिक्त महानिदेशक (भर्ती) सचिन मित्तल को इस पद के साथ-साथ अतिरिक्त महानिदेशक (साइबर अपराध) का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। दौसा के जिला पुलिस अधीक्षक संजीव नैन को हटाकर उनकी जगह आईपीएस वंदिता राणा को पदस्थापित किया गया है।

 ⁠

भाषा पृथ्वी राजकुमार


लेखक के बारे में