राजस्थान में दो आईएएस व 50 आरएएस अधिकारियों के तबादले

राजस्थान में दो आईएएस व 50 आरएएस अधिकारियों के तबादले

राजस्थान में दो आईएएस व 50 आरएएस अधिकारियों के तबादले
Modified Date: March 9, 2024 / 10:22 pm IST
Published Date: March 9, 2024 10:22 pm IST

जयपुर, नौ मार्च (भाषा) राजस्थान सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के दो तथा राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के 50 अधिकारियों के शनिवार को तबादले किए।

कार्मिक विभाग ने इस बारे में अलग अलग आदेश जारी किए।

आदेश के मुताबिक, आईएएस अधिकारी अभिषेक खन्ना को नगर विकास न्यास, भीलवाड़ा के सचिव पद से हटाकर कोटा विकास प्राधिकरण के आयुक्त पद पर तैनाती दी गई है।

 ⁠

वहीं, आईएएस अधिकारी ललित गोयल को जिला परिषद, अजमेर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद से स्थानांतरित कर नगर विकास न्यास (यूआईटी), भीलवाड़ा के सचिव पद पर तैनात किया गया है।

एक अन्य आदेश के मुताबिक, आरएएस अधिकारियों के तबादलों के तहत अतिरिक्त आयुक्त (खाद्य, नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता मामले) नवनीत कुमार को दिल्ली मुंबई औद्योगिक गलियारा में अतिरिक्त आयुक्त पद पर तैनात किया गया है।

भाषा पृथ्वी नोमान

नोमान


लेखक के बारे में