रजनीकांत ने किया नई राजनीतिक पार्टी का ऐलान, बोले- जनता को मेरी जरुरत
रजनीकांत ने किया नई राजनीतिक पार्टी का ऐलान, बोले- जनता को मेरी जरुरत
साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत ने राजनीति में आने का ऐलान कर सबको चौका दिया है, रजनीकांत तमिलनाडु में अपनी पार्टी बनाकर सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. रजनीकांत ने चेन्नई के राघवेंद्र हॉल में जनता को संबोधित कर ये जानकारी दी है. रनजीकांत ने 2021 में तमिलनाडु की सभी 234 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली: घने कोहरे के चादर से लिपटी दिखी साल के आखिरी दिन की सुबह
D-Day for Thalaivar fans: #Rajinikanth to spill the beans on his political entry today
Read @ANI story | https://t.co/ZDPpzJMYGS pic.twitter.com/V2BzvZ0a7w
— ANI Digital (@ani_digital) December 30, 2017
#Rajinikanth confirms political entry; to form new party
Read @ANI story | https://t.co/YfESPMLkFO pic.twitter.com/nO6Fg07rk2
— ANI Digital (@ani_digital) December 31, 2017
रजनीकांत ने अपने छोटे भाषण में कहा कि तमिलनाडु में लोकतंत्र बुरे दौर से गुज़र रहा है और इसलिए सिस्टम में बदलाव के लिए यह ज़रूरी है. रजनीकांत ने भ्रष्टाचार से लड़ने की भी बात कही.
Truth ,work and growth will be the three mantras of our party: #Rajinikanth pic.twitter.com/y0SLMaE5EZ
— ANI (@ANI) December 31, 2017
Chennai: #Rajinikanth arrives at Sri Raghavendra Kalyana Mandapam, expected to make a major announcement shortly pic.twitter.com/DbwDQEUoaq
— ANI (@ANI) December 31, 2017
प्रशंसकों से खचाखच भरे राघवेंद्र कल्याण मंडपम में रजनीकांत ने कहा, ”इस संकट की घड़ी में मैं राजनीति में नहीं आऊंगा तो मेरे लिए शर्म की बात होगी. और यह सिनेमा नहीं सच है.” रजनीकांत ने लोगों से भी राजनीति में आने की अपील की. उन्होंने तमिलनाडु के हर गांव और गली में जाने की बात कही.
रजनीकांत के ऐलान के बाद साउथ के एक्टर कमल हासन ने उन्हें शुभकामनाएं दी है
I congratulate my brother Rajini for his social consciousness and his political entry. Welcome welcome: Kamal Haasan on #Rajinikanth (file pic) pic.twitter.com/s2nJs4yi8E
— ANI (@ANI) December 31, 2017
ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर के CRPF ट्रेनिंग सेंटर पर आतंकी हमला, 2 जवान शहीद
रजनीकांत ने साल 2017 के आख़िर दिन यह घोषणा की है. प्रदेश की लोकप्रिय मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के बाद से ही रजनीकांत के राजनीति में आने के कयास लगाए जा रहे थे. 67 साल के रजनीकांत ने कहा, ”प्रदेश में अगले विधानसभा चुनाव के लिए एक नई राजनीतिक पार्टी बनाना वक़्त का तक़ाज़ा है. हम
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



