राजीव गांधी फाउंडेशन में हुए लेनदेन की होगी जांच, गृह मंत्रालय ने बनाई कमेटी, बीजेपी अध्यक्ष ने लगाया था चीन से फंडिंग का आरोप | Transaction to Rajiv Gandhi Foundation will be investigated, Home Ministry constitutes committee BJP president accused of funding from China

राजीव गांधी फाउंडेशन में हुए लेनदेन की होगी जांच, गृह मंत्रालय ने बनाई कमेटी, बीजेपी अध्यक्ष ने लगाया था चीन से फंडिंग का आरोप

राजीव गांधी फाउंडेशन में हुए लेनदेन की होगी जांच, गृह मंत्रालय ने बनाई कमेटी, बीजेपी अध्यक्ष ने लगाया था चीन से फंडिंग का आरोप

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:34 PM IST, Published Date : July 8, 2020/7:03 am IST

नई दिल्ली । राजीव गांधी फाउंडेशन में फंडिंग को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक कमेटी बनाई गई है, गठित कमेटी इन फाउंडेशन की फंडिंग, इनके द्वारा किए गए नियमों के उल्लंघनों की जांच करेगी। इस कमेटी की अगुवाई सिमांचल दास, स्पेशल डायरेक्टर (प्रवर्तन निदेशालय) करेंगे.

यह भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में एक्ट्रेस संजना सांघी से पुलिस ने …

केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से आधिकारिक ट्वीट में कहा गया, ‘केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक अंतर-मंत्रालय कमेटी का गठन किया है, जो कि राजीव गांधी फाउंडेशन, राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट और इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट की जांच करेगी। इस जांच में PMLA एक्ट, इनकम टैक्स एक्ट, FCRA एक्ट के नियमों के उल्लंघन की जांच की जाएगी. कमेटी की अगुवाई ईडी के स्पेशल डायरेक्टर करेंगे.

यह भी पढ़ें- एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने लॉन्च किया खुद का OTT प्लेटफॉर्म, कहा- प्…

बता दें कि भारत- चीन के बीच जारी विवाद के बीच जब कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार पर हमला शुरू किया गया तो बीजेपी ने उल्टा कांग्रेस को सवालों के घेरे में लिया। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की ओर से आरोप लगाया गया कि राजीव गांधी फाउंडेशन को चीन से फंडिंग मिलती थी। इसके अलावा देश के लिए जो प्रधानमंत्री राहत कोष बनाया गया था, उससे भी यूपीए सरकार ने पैसा राजीव गांधी फाउंडेशन को दिया था। बीजेपी का आरोप था कि 2005-08 तक PMNRF की ओर से राजीव गांधी फाउंडेशन को ये राशि मिली थी।

यह भी पढ़ें- आमिर खान के स्टाफ हुए कोरोना संक्रमित, एक्टर ने पोस्ट कर दी जानकारी..

कांग्रेस ने इन सभी आरोपों से इंकार कर दिया है। राजीव गांधी फाउंडेशन देश का फाउंडेशन है और इसका काम सेवा के लिए किया जाता है। कांग्रेस ने कहा था कि राजीव गांधी फाउंडेशन को साल 2005-06 में PMNRF से 20 लाख रुपये की मामूली धनराशि मिली थी, जिसका इस्तेमाल अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में राहत कार्यों में खर्च किया गया था ।