पिता को याद कर भावुक हुए राहुल,कहा- उन्होंने हमें सभी से प्यार करना सिखाया

पिता को याद कर भावुक हुए राहुल,कहा- उन्होंने हमें सभी से प्यार करना सिखाया

  •  
  • Publish Date - May 21, 2018 / 09:22 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

 नई दिल्ली।आज भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 27वीं पुण्यतिथि है.उन्हें याद कर  पूरे देश में अलग -अलग कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। ऐसे में आज सुबह सोनिया गांधी,राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका गांधी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह,पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और अपने जीजा रॉबर्ट वाड्रा के साथ  वीर भूमि पहुंचकर अपने पिता को श्रद्धांजलि अर्पित किये। 

इस दौरान राहुल गांधी बेहद भावुक नज़र आये अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री  राजीव गाँधी के लिए उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकॉउंट ट्विटर से एक ट्वीट भी की.

 

जिसमे उन्होंने कहा है कि पिता ने हमे हमेशा लोगो से प्यार करने की सीख दी है। उन्होंने हमें बचपन में ही इस बात की शिक्षा दी थी कि किसी से नफरत मतलब हमारे लिए वो जेल की सजा है। मेरे पिता ने मुझे बचपन में ही सिखाया था कि हमें लोगों को सदा प्यार और सम्मान देना चाहिए.

 

अपने ट्वीट के माध्यम से राहुल ने ये भी कहा कि आज मैं पिता की पुण्यतिथि पर उन्हें धन्यवाद करता हु मेरे पिता ने जो मुझे दिया वो एक बेशकीमती उपहार है आप सदा मेरे दिल में रहेंगे। ज्ञात हो की पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 21 मई 1991 को तमिलनाडु के श्री पेरमबदूर में एक चुनावी रैली के दौरान हत्या कर दी गयी थी.

वेब डेस्क IBC24