राजकोट अग्निकांड शब्दों से परे दुखद घटना है : राष्ट्रपति कोविंद
राजकोट अग्निकांड शब्दों से परे दुखद घटना है : राष्ट्रपति कोविंद
नयी दिल्ली, 27 नवंबर (भाषा) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुजरात के राजकोट के एक अस्पताल में अग्निकांड में कोविड-19 रोगियों की मौत पर शुक्रवार को दुख जताया।
राजकोट के एक कोविड-19 अस्पताल के आईसीयू में शुक्रवार की सुबह आग लगने से कोरोना वायरस के पांच रोगियों की मौत हो गई।
कोविंद ने ट्वीट किया, ‘‘गुजरात में राजकोट के एक अस्पताल के आईसीयू में आग लगने से कोविड-19 रोगियों की मौत शब्दों से परे दुखद घटना है। दुख की इस घड़ी में मैं शोक-संतप्त परिवार से संवेदना जताता हूं। घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’
भाषा नीरज नीरज मनीषा
मनीषा

Facebook



