राजनाथ ने करगिल विजय दिवस पर सशस्त्र बलों के साहस को सलाम किया

राजनाथ ने करगिल विजय दिवस पर सशस्त्र बलों के साहस को सलाम किया

राजनाथ ने करगिल विजय दिवस पर सशस्त्र बलों के साहस को सलाम किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 pm IST
Published Date: July 26, 2022 11:57 am IST

नयी दिल्ली, 26 जुलाई (भाषा) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को, 1999 के करगिल युद्ध के दौरान देश की रक्षा के लिए बेहद कठोर परिस्थितियों में बहादुरी से लड़ने वाले सशस्त्र बलों के जवानों की सराहना की।

उन्होंने कहा कि सशस्त्र बलों द्वारा प्रदर्शित अदम्य वीरता और देशभक्ति की भावना भारत के इतिहास में एक निर्णायक क्षण के रूप में हमेशा के लिए अंकित रहेगी।

राजनाथ ने ट्वीट किया, “करगिल विजय दिवस पर भारत हमारे सशस्त्र बलों की बहादुरी, साहस और बलिदान को सलाम करता है। उन्होंने हमारी मातृभूमि की रक्षा के लिए अत्यंत कठोर परिस्थितियों में बहादुरी से जंग लड़ी। उनकी अदम्य वीरता और देशभक्ति की भावना भारत के इतिहास में एक निर्णायक क्षण के रूप में हमेशा के लिए अंकित रहेगी।”

 ⁠

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच 1999 में लद्दाख में स्थित करगिल की पहाड़ियों पर लड़ाई हुई थी और भारतीय सेना ने करगिल की पहाड़ियां फिर से अपने कब्जे में ले ली थीं। इस लड़ाई की शुरुआत तब हुई थी, जब पाकिस्तानी सैनिकों ने करगिल की ऊंची पहाड़ियों पर घुसपैठ कर वहां अपने ठिकाने बना लिए थे।

भाषा

पारुल मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में