लोकसभा में वंदे मातरम् पर चर्चा के दौरान बीच में टोके जाने पर राजनाथ ने जताई नाराजगी
लोकसभा में वंदे मातरम् पर चर्चा के दौरान बीच में टोके जाने पर राजनाथ ने जताई नाराजगी
नयी दिल्ली, आठ दिसंबर (भाषा) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को लोकसभा में अपने वक्तव्य के दौरान किसी विपक्षी सदस्य के बीच में टोकने पर सख्त नाराजगी जताई।
सिंह, ‘‘राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर चर्चा’’ में भाग लेते हुए बोल रहे थे, तभी विपक्ष की ओर से किसी सदस्य ने कुछ टिप्पणी की।
इस पर रक्षा मंत्री ने कड़ी नाराजगी जताई।
उन्होंने कहा, ‘‘संसद में कोई चाहे जो बोले, सच बोले, सत्य से थोड़ा परे भी बोले, लेकिन शोर-शराबा नहीं मचाना चाहिए।’’
उन्होंने कहा, ‘‘बाद में, जब भी बोलने का अवसर मिले, आप प्रतिकार कर सकते हैं। संसद की यह मर्यादा है। सदैव मैंने इसका ध्यान रखा है।’’
भाषा
सुभाष हक
हक

Facebook



