Rajnath Singh In UK: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज से तीन दिनों के ब्रिटेन दौरे पर.. 2 दशक के बाद पहली बार डिफेन्स मिनिस्टर पहुंचेंगे लंदन

Rajnath Singh In UK: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज से तीन दिनों के ब्रिटेन दौरे पर.. 2 दशक के बाद पहली बार डिफेन्स मिनिस्टर पहुंचेंगे लंदन

Rajnath Singh In UK

Modified Date: January 8, 2024 / 06:41 am IST
Published Date: January 8, 2024 6:41 am IST

नई दिल्ली : देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 8 जनवरी यानी आज से तीन दिनों के लिए ब्रिटेन रवाना हो रहे हैं। करीब 22 साल बाद कोई रक्षामंत्री यूके का दौरा कर रहे है। उम्मीद जताई जा रही हैं कि सिंह महात्मा गांधी और डॉ बीआर अम्बेडकर की प्रतिमा स्थल पर भी जा सकते हैं। रक्षामंत्री का यह पूरा दौरा दोनों देशो के बीच रक्षा और द्विपक्षीय संबंधो के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही हैं। रक्षामंत्री ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनका से मुलाकात और वार्ता करेंगे। इस दौरान उनके साथ रक्षा मंत्रालय का उच्च प्रतिनिधिमंडल भी मौजूद रहेगा।

Raipur Cahakuabaji News: कुछ ही घंटो के भीतर रायपुर में दो-दो चाकूबाजी की वारदात.. एक की मौत तो 3 घायल, दहशत में इलाके के लोग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ वार्ता के दौरान रक्षामंत्री के साथ डीआरडीओ, सेवा मुख्यालय, रक्षा विभाग और रक्षा उत्पादन विभाग के सीनियर अफसर भी शामिल होंगे। ऋषि सुनक से मुलाक़ात के अलावा विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास मामलों के राज्य सचिव डेविड कैमरन के साथ बैठक करने की भी उम्मीद है। वह यूके रक्षा उद्योग के सीईओ और उद्योग जगत के नेताओं के साथ भी बातचीत करेंगे और वहां भारतीय समुदाय से मिलेंगे।

 ⁠

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown