राजू श्रीवास्तव की हालत स्थिर, लेकिन अभी भी बेहोश : बेटी अंतरा

राजू श्रीवास्तव की हालत स्थिर, लेकिन अभी भी बेहोश : बेटी अंतरा

राजू श्रीवास्तव की हालत स्थिर, लेकिन अभी भी बेहोश : बेटी अंतरा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 pm IST
Published Date: August 23, 2022 4:49 pm IST

नयी दिल्ली, 23 अगस्त (भाषा) लोकप्रिय हास्य अभिनेता राजू श्रीवास्तव की बेटी ने मंगलवार को बताया कि उनके पिता की हालत स्थिर है लेकिन वह अभी भी अचेतावस्था में हैं।

गौरतलब है कि श्रीवास्तव (58) को 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद से उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की गहन देखभाल इकाई में रखा गया है। दिल के दौरे वाले दिन ही अभिनेता की एंजियोप्लास्टी की गई थी।

श्रीवास्तव की बेटी अंतरा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘उनकी हालत स्थिर है, लेकिन अभी भी बेहोश हैं और डॉक्टर उनका बेहतर इलाज कर रहे हैं।’’

 ⁠

पिछले सप्ताह उनकी तबिययत अधिक बिगड़ने की अफवाहों के बीच उनकी पत्नी शिखा श्रीवास्तव ने कहा था कि उनके पति ‘‘एक योद्धा (फाइटर) हैं और वह हम सबके बीच वापसी करेंगे।’’

शिखा ने मीडिया और उनके प्रशंसकों से कहा था, ‘‘मेरा विनम्र अनुरोध है कि कृपया अफवाह न फैलाएं। यह हमारे मनोबल को प्रभावित करता है।’’

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा था, ‘‘हमें नकारात्मक ऊर्जा नहीं चाहिए, हमें सकारात्मकता चाहिए। कृपया उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करें और वह जल्द ही वापस आ जाएंगे।’’

श्रीवास्तव, 1980 के दशक के अंत से मनोरंजन जगत में सक्रिय रहे हैं। उन्हें 2005 में स्टैंड-अप कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के पहले सीजन में भाग लेने के बाद काफी लोकप्रियता मिली थी। उन्होंने ‘मैंने प्यार किया’, ‘बाजीगर’, ‘बॉम्बे टू गोवा’ (रीमेक) और ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया है। वह ‘बिग बॉस’ सीजन तीन के प्रतिभागियों में शामिल रहे।

श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष भी हैं।

भाषा फाल्गुनी पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में