राज्यसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित
राज्यसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित
नयी दिल्ली, 11 दिसंबर (भाषा) राज्यसभा की कार्यवाही बृहस्पतिवार को अपराह्न चार बजे दिन भर के लिए स्थगित कर दी गयी।
उच्च सदन की कार्यवाही स्थगित किए जाने से करीब पांच मिनट पहले संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने कहा कि एक प्रार्थना सभा है जिसमें शामिल होने के लिए अलग-अलग दलों के सांसदों ने अनुरोध किया है। उन्होंने प्रस्ताव किया कि सदन की कार्यवाही आज अपराह्न चार बजे तक चला कर स्थगित कर दी जाए।
सदन ने उनके इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया।
रीजीजू ने घोषणा की कि चुनाव सुधारों पर सदन में हो रही चर्चा सोमवार को जारी रहेगी।
इस दौरान किसी सदस्य ने कल यानी शुक्रवार को चुनाव सुधारों पर शेष चर्चा कराने की बात की तो रीजीजू ने कहा कि कल गैर सरकारी कामकाज प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि चुनाव सुधारों पर शेष चर्चा सोमवार को दोपहर एक बजे से होगी।
भाषा अविनाश मनीषा
मनीषा

Facebook



