गुजरात, असम में राज्यसभा उपचुनाव एक मार्च को : निर्वाचन आयोग

गुजरात, असम में राज्यसभा उपचुनाव एक मार्च को : निर्वाचन आयोग

गुजरात, असम में राज्यसभा उपचुनाव एक मार्च को : निर्वाचन आयोग
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 pm IST
Published Date: February 4, 2021 10:48 am IST

नयी दिल्ली, चार फरवरी (भाषा) निर्वाचन आयोग ने बृहस्पतिवार को कहा कि गुजरात और असम में तीन सीटों पर राज्यसभा का उपचुनाव एक मार्च को होगा। इसमें एक सीट कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल के निधन के कारण रिक्त हुई है।

गुजरात में राज्यसभा की दो सीटें अहमद पटेल और अभय भारद्वाज (भाजपा) के निधन के बाद रिक्त हुईं। पटेल का पिछले साल 25 नवंबर को निधन हो गया था जबकि भारद्वाज का निधन एक दिसंबर को हुआ था।

पटेल और भारद्वाज का राज्यसभा का कार्यकाल क्रमश: अगस्त 2023 और जून 2026 में खत्म होने वाला था।

 ⁠

बोडो फ्रंट के बिस्वजीत दैमारी के पिछले साल नवंबर में ऊपरी सदन की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद असम में राज्यसभा की एक सीट खाली हुई थी। उनका कार्यकाल अप्रैल 2026 में खत्म होने वाला था।

उपचुनाव के लिए अधिसूचना 11 फरवरी को जारी की जाएगी और मतदान एक मार्च को होगा। मतगणना एक मार्च को शाम में होगी। नियमों के मुताबिक राज्यसभा चुनाव के लिए मतगणना चुनाव वाले दिन ही होती है।

भाषा आशीष पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में