राज्यसभा सदस्य तिरुचि शिवा, राजीव शुक्ला सर्वसम्मति से कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के सचिव चुने गए
राज्यसभा सदस्य तिरुचि शिवा, राजीव शुक्ला सर्वसम्मति से कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के सचिव चुने गए
नयी दिल्ली, 11 जुलाई (भाषा) राज्यसभा सदस्य तिरुचि शिवा और राजीव शुक्ला को शुक्रवार को सर्वसम्मति से कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया का सचिव (संस्कृति) और सचिव (खेल) जबकि तेलंगाना के ए पी जितेंद्र रेड्डी को कोषाध्यक्ष चुना गया।
महबूबनगर लोकसभा सीट से दो बार के सांसद रेड्डी वर्तमान में तेलंगाना सरकार के विशेष प्रतिनिधि के रूप में नयी दिल्ली में सेवारत हैं और खेल मामलों पर राज्य सरकार को सलाह भी देते हैं।
सचिव (प्रशासन) पद के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव कुमार बालियान और राजीव प्रताप रूडी चुनाव लड़ रहे हैं। दोनों भाजपा नेता हैं।
कार्यकारिणी के 11 पदों के लिए कुल 14 उम्मीदवार मैदान में हैं।
भाषा सुभाष अविनाश
अविनाश

Facebook



