कोलकाता में आरजी कर अस्पताल में हुई घटना के खिलाफ रैलियां निकाली गईं

कोलकाता में आरजी कर अस्पताल में हुई घटना के खिलाफ रैलियां निकाली गईं

कोलकाता में आरजी कर अस्पताल में हुई घटना के खिलाफ रैलियां निकाली गईं
Modified Date: September 15, 2024 / 05:23 pm IST
Published Date: September 15, 2024 5:23 pm IST

कोलकाता, 15 सितंबर (भाषा) स्थानीय आरजी कर अस्पताल में एक प्रशिक्षु महिला चिकित्सक से कथित तौर पर बलात्कार के बाद उसकी हत्या की घटना के खिलाफ रविवार को यहां प्रदर्शन किया गया और रैलियां निकाली गईं।

सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारियों ने बारिश के बीच हाथों में तख्तियां लेकर जादवपुर 8बी बस स्टैंड से दक्षिण कोलकाता के गोलपार्क तक मार्च निकाला। ये सभी पूर्व सैन्य अधिकारी पुरुलिया सैनिक स्कूल के पूर्व छात्र (एलुमनी) थे।

शहर के मध्य भाग में स्थित वेलिंगटन में कलकत्ता गर्ल्स हाई स्कूल की पूर्व छात्राओं ने भी एक रैली निकाली और मृतका के लिए न्याय की गुहार लगाई।

 ⁠

कार्यस्थल पर सुरक्षा की मांग को लेकर सैकड़ों नर्स ने साल्ट लेक के करुणामयी में रैली निकाली तथा कार्यस्थल पर सुरक्षा की मांग की।

पिछले महीने आरजी कर अस्पताल में एक प्रशिक्षु महिला चिकित्सक से कथित तौर पर बलात्कार के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी।

इस घटना के सिलसिले में अगले दिन कोलकाता पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था।

कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश के बाद केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) इस घटना की जांच कर रहा है।

भाषा

देवेंद्र सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में