राम मंदिर, सुप्रीम कोर्ट में 29 जनवरी को होने वाली सुनवाई टली, जस्टिस बोबड़े नहीं रहेंगे मौजूद
राम मंदिर, सुप्रीम कोर्ट में 29 जनवरी को होने वाली सुनवाई टली, जस्टिस बोबड़े नहीं रहेंगे मौजूद
नई दिल्ली। राम मंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार 29 जनवरी को होने वाली सुनवाई टल गई है।सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की बेंच में से जस्टिस एसए बोबड़े मंगलवार को मौजूद नहीं रहेंगे। सीजेआई रंजन गोगोई ने अयोध्या विवाद की सुनवाई के लिए शुक्रवार को ही नई बेंच का गठन किया था। बेंच में जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस अब्दुल नसीर भी हैं।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 10 जनवरी को अयोध्या मामले में सुनवाई को 29 जनवरी तक के लिए टाल दिया था। मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ में ने जैसे ही सुनवाई शुरू की थी, एक मुस्लिम पक्षकार की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव धवन ने पीठ में न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित की मौजूदगी को लेकर सवाल खड़े कर दिए थे। इसके बाद न्यायमूर्ति यूयू ललित ने सुनवाई करने वाली बेंच से हटने की घोषणा की थी।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड, शव ले जा रही पिकअप वैन खाई में गिरी, 8 लोगों की मौत, 11 से ज्यादा घायल
सुनवाई के दौरान राजीव धवन ने दलील दी थी कि अयोध्या विवाद से ही संबंधित एक मामले में न्यायमूर्ति ललित अधिवक्ता की हैसियत से पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की ओर से पेश हो चुके हैं, ऐसी स्थिति में उन्हें मामले की सुनवाई से अलग हो जाना चाहिए।

Facebook



