संस्कारों में प्रधानमंत्री मोदी से आगे निकले डॉ रमन

संस्कारों में प्रधानमंत्री मोदी से आगे निकले डॉ रमन

संस्कारों में प्रधानमंत्री मोदी से आगे निकले डॉ रमन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 pm IST
Published Date: March 13, 2018 7:47 am IST

कल  बिलासपुर प्रेस क्लब के नवीनीकृत भवन का लोकार्पण छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के द्वारा किया गया इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार  श्यामलाल चतुर्वेदी जी को पद्मश्री सम्मान के लिए बधाई दी। इस बधाई में एक खास बात देखने मिली की  मुख्यमंत्री ने पैर छू कर  चतुर्वेदी जी को प्रेस क्लब की ओर से सम्मानित किया।

ये देखकर कुछ दिन पहले घटी घटना याद आ गयी और एक सवाल भी उठा कि क्या मोदी और रमन के संस्कारों में जमीन आसमान का अंतर है।

एक ओर डॉ रमन थे जो उम्र और उपलब्धि को ध्यान रख कर बधाई देने के लिए झुक गए और एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी थे जिन्होंने भरी सभा के बीच वयोवृद्ध नेता लाल कृष्ण अडवाणी को न सिर्फ नज़र अंदाज़ किया बल्कि उनके तरफ देखना या उनका अभिवादन स्वीकारना भी उचित नहीं समझा।इस बात से न सिर्फ भाजपा के लोग दुखी हुए थे बल्कि आम लोग भी इसे देख कर अपनी प्रतिक्रिया देने में पीछे नहीं रहे थे –

 

इन दोनों राजनेताओं के काम को देखकर एक बात कही जा सकती है कि छत्तीसगढ़ की मिटटी और छत्तीसगढ़ के संस्कार इतने ऊँचे हैं कि यहाँ पद से बड़ा सम्मान उम्र का होता है। 

web team IBC24


लेखक के बारे में