कर्नाटक में सीएम का रोड शो, हब्बल में बीजेपी के लिए मांगा वोट

कर्नाटक में सीएम का रोड शो, हब्बल में बीजेपी के लिए मांगा वोट

कर्नाटक में सीएम का रोड शो, हब्बल में बीजेपी के लिए मांगा वोट
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 pm IST
Published Date: May 10, 2018 6:42 am IST

बेंगलूरु। कर्नाटक में विधानसभा प्रचार का शोर गुरूवार को थम जाएगा। प्रचार के आखिर दिन छत्तीसगढ़ के सीएम डॉ. रमन सिंह कर्नाटक पहुंचे हैं। वे यहां रोड शो कर रहे हैं। रमन सिंह का तीन जगहों पर कार्यक्रम होगा। उन्होंने हब्बल विधानसभा सीट में बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार किया। उनका मल्लेश्वरा और राजाजीनगर में भी कार्यक्रम है। डॉ. रमन सिंह के तीनों रोड-शो जहां एक-एक घंटे के हैं। रमन सिंह गुरूवार शाम को प्रचार के बाद रायपुर लौटेंगे। 

ये भी पढ़ें- राहुल के साथ मंच साझा करेंगे गोंगपा के मरकाम, राजगोपाल को भी लाने की तैयारी, कांग्रेस ने झोंकी ताकत

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए 12 मई को मतदान होने हैं। आज चुनावी प्रचार का आखिरी दिन है। गुरुवार शाम 4 बजे चुनावी प्रचार थम जाएगा। भाजपा पार्टी के दिग्गज नेता आज कर्नाटक में ताबड़तोड़ प्रचार करेंगे और मतदाताओं को लुभाने की कोशिश करेंगे। निर्मला सीतारमण, अनंत कुमार, पीयूष गोयल और धर्मेंद्र प्रधान सहित भाजपा के 23 केंद्रीय मंत्री कर्नाटक के विभिन्न हिस्सों में रोड शो और रैलियों करेंगे। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान आज दूसरे दिन भी कर्नाटक में चुनाव प्रचार किया।

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में