लोगों की जान बचाने के लिए भाजपा दफ्तर से रेमडेसिविर बांटी गयी थी: गुजरात के विधायक ने अदालत से कहा

लोगों की जान बचाने के लिए भाजपा दफ्तर से रेमडेसिविर बांटी गयी थी: गुजरात के विधायक ने अदालत से कहा

लोगों की जान बचाने के लिए भाजपा दफ्तर से रेमडेसिविर बांटी गयी थी: गुजरात के विधायक ने अदालत से कहा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 pm IST
Published Date: June 16, 2021 2:22 pm IST

अहमदाबाद, 16 जून (भाषा) भाजपा के एक विधायक ने गुजरात उच्च न्यायालय से कहा है कि सूरत में पार्टी कार्यालय से मानवता के आधार पर तथा लोगों की जान बचाने के लिए जरूरतमंद रोगियों को रेमडेसिविर इंजेक्शन बांटे गये थे। विधायक ने महामारी की दूसरी लहर में दवा की जमाखोरी और अवैध वितरण के आरोपों पर अपना बचाव करते हुए यह बात कही।

विधायक हर्ष सांघवी ने मंगलवार को अदालत से कहा कि भाजपा नेताओं ने 10 से 12 अप्रैल के बीच दक्षिण गुजरात के सूरत और नवसारी में जरूरतमंद रोगियों को रेमडेसिविर के इंजेक्शन उपलब्ध कराये थे। उन्होंने कहा कि लोगों की जान बचाने के लिए इंजेक्शन अत्यंत आवश्यक थे इसलिए मानवता के नाते ही यह काम किया गया।

उन्होंने मुख्य न्यायाधीश विक्रमनाथ और न्यायमूर्ति बीरेन वैष्णव की खंडपीठ से कहा कि गुजरात कांग्रेस के नेता परेश धनानी द्वारा उनके द्वारा लगाये गये आरोप ऐसे लगते हैं कि उनकी याचिका जनहित याचिका नहीं होकर राजनीतिक हित वाली याचिका हो।

 ⁠

सांघवी ने कहा कि कोविड-19 की दवा की जमाखोरी और अवैध वितरण के आरोप पूरी तरह झूठे, निराधार, फर्जी और बिना तथ्यों की पुष्टि के लगाये गये हैं।

भाषा वैभव माधव

माधव


लेखक के बारे में