IIT-JEE Advanced 2021 : 7 जनवरी को शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल करेंगे बड़ी घोषणा
IIT-JEE Advanced 2021 : 7 जनवरी को शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल करेंगे बड़ी घोषणा
नयी दिल्ली, चार जनवरी (भाषा) केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक बृहस्पतिवार सात जनवरी को जेईई एडवांस 2021 की तिथि और आईआईटी में दाखिला संबंधी पात्रता मापदंडों की घोषणा करेंगे ।
ये भी पढ़ें- स्मार्ट बिजली मीटर में लगेगी सिम, प्रत्येक जिले में खोला जाएगा बिजली थाना, चोरी
निशंक ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ मैं आईआईटी में दाखिला संबंधी पात्रता मापदंडों और जेईई एडवांस 2021 की तिथि के बारे में सात जनवरी को शाम 6 बजे घोषणा करूंगा । ’’
गौरतलब है कि हाल ही में केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा तिथियों की घोषणा की थी जो 4 मई से शुरू होकर 10 जून को समाप्त होंगी । परीक्षा परिणाम 15 जुलाई को घोषित होंगे ।
ये भी पढ़ें- आतंकवादियों ने बसों पर हमला किया, नौ लोगों की मौत, सीरिया के सरकारी चैनल ने की हमले
पिछले महीने ही शिक्षा मंत्री ने यह भी घोषणा की थी कि 2021 से जेईई मेन्स परीक्षा साल में चार बार आयोजित की जायेगी । यह चारों सत्र फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई में आयोजित किए जाएंगे । जेईई मेन्स परीक्षा का पहला सत्र 23 फरवरी से 26 फरवरी 2021 के बीच आयोजित किया जाएगा ।

Facebook



