देश के 14वें राष्ट्रपति बने रामनाथ कोविंद, संसद के सेंट्रल हॉल में ली शपथ
देश के 14वें राष्ट्रपति बने रामनाथ कोविंद, संसद के सेंट्रल हॉल में ली शपथ
संसद के सेंट्रल हॉल में रामनाथ कोविंद ने देश के 14वें राष्ट्रपति पद की शपथ ली. जस्टिस जेएस खेहर ने उन्हें शपथ दिलाई. समारोह में सभी राज्यों के सीएम भी मौजूद हैं. राष्ट्रपति भवन से लेकर राजपथ और संसद भवन में खास तैयारियां की गई थी. सबसे पहले सुबह साढ़े दस बजे रामनाथ कोविंद अपने निवास से राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. सुबह सवा ग्यारह बजे वे राजघाट से सीधे राष्ट्रपति भवन आकर स्टडी रूम में प्रणब मुखर्जी से मिले. पौने बारह बजे रामनाथ कोविंद और प्रणब मुखर्जी राष्ट्रपति भवन फ़ॉर कोर्ट से होते हुए राजपथ से होकर संसद भवन पहुंचे.

Facebook



