रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम इंफाल में शादी के बंधन में बंधे
रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम इंफाल में शादी के बंधन में बंधे
इंफाल, 29 नवंबर (भाषा) बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा बुधवार को इंफाल के चुमथांग सनापुंग में अपनी प्रेमिका अभिनेत्री लिन लैशराम के साथ परिणय सूत्र में बंध गए।
‘साहेब बीवी और गैंगस्टर’, ‘रंग रसिया’, ‘हाईवे’ और ‘सरबजीत’ जैसी फिल्मों में दमदार अभिनय करने वाले हुडा ने इस मौके पर पारंपरिक मणिपुरी सफेद धोती (फीजोम), कुर्ता और पगड़ी (कोकीट) पहनी थी। वहीं मणिपुरी मॉडल लैशराम भी पारंपरिक मणिपुरी पोशाक में थी।
विवाह पारंपरिक मेईती रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुआ, जिसमें दुल्हन ने दूल्हे के चारों ओर सात चक्कर लगाए वहीं दूल्हा व दुल्हन ने एक-दूसरे को विभिन्न प्रकार के फूलों से बनी माला पहनाई।
भाषा जितेंद्र अविनाश
अविनाश

Facebook



