जेल में बंद विदेशी महिला के साथ बैरक में तीन बार रेप, जेल अधिकारी ने इस तरह बनाए यौन संबंध

Gujarat News:जेल में बंद नाइजीरियाई महिला बंदी ने जेल में बलात्कार का आरोप लगाया है, यह महिला पासपोर्ट और विदेशी अधिनियम के उल्लंघन के आरोप में जेल में बंद है। इस संबंध में महिला ने गुजरात उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। Rape thrice in the barracks with a jailed foreign woman, the prison officer made sex in this way

जेल में बंद विदेशी महिला के साथ बैरक में तीन बार रेप, जेल अधिकारी ने इस तरह बनाए यौन संबंध
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 pm IST
Published Date: April 29, 2022 12:48 pm IST

राजकोट। Rape thrice in jail barrack : भुज की पलारा जेल में बंद 34 वर्षीय नाइजीरियाई महिला ने गुजरात उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर आरोप लगाया है कि जेल के एक कर्मचारी द्वारा न्यायिक हिरासत में उसके साथ बलात्कार किया गया। महिला ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की है, दरअसल महिला ने भुज के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के कहने पर उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। पीड़ित महिला ने मामले में स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराने की भी मांग की।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

read more: राजधानी के इन स्थानों से गुजरने से पहले सोचें 100 बार, कभी भी हो सकता है गुंडे बदमाशों से सामना, 124 डार्क स्पॉट चिन्हित

महिला को 21 अप्रैल को भुज अदालत में पेश किया गया था, तब उसने अपनी आपबीती सुनाई। महिला जनवरी 2015 में वैध पासपोर्ट और बिजनेस वीजा लेकर भारत आई थी, उसके वकील दिलीप जोशी के मुताबिक वह अपने देश में बाल विग भेजने के लिए भारत आई थी, जब वह बालों के विग लेने के लिए भुज में थी, तो उसे 23 अक्टूबर 2021 को स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) ने हिरासत में ले लिया, क्योंकि उसका वीजा समाप्त हो गया था।

 ⁠

read more: कल जारी होगा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम, दोपहर 1 बजे से यहां देख सकेंगे रिजल्ट

वरिष्ठ जेल अधिकारी ने यौन संबंध बनाने किया मजबूर

उसे औपचारिक रूप से 8 दिसंबर, 2021 को गिरफ्तार किया गया था, अगले दिन महिला को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में पलारा जेल भेज दिया। गिरफ्तार महिला को जब 21 अप्रैल को भुज के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, तो उसने एक लिखित आवेदन दिया, जिसमें उसने आरोप लगाया गया कि दो अन्य जेल कर्मचारियों की मदद से एक वरिष्ठ जेल अधिकारी ने उसे यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर किया था। महिला ने आरोप लगाया कि अप्रैल में तीन बार ऐसा हुआ और उसके बैरक साथी को इन तीनों बार बाहर जाने के लिए कहा गया, उसने आवेदन में उल्लेख किया कि बैरक साथी इस अपराध का गवाह है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com