2.30 लाख परिवारों के राशन कार्ड फिर से जारी, दस्तावेजी त्रुटि की वजह से कर दिए गये थे रद्द
रविवार को जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक खट्टर ने कहा कि राज्य सरकार गरीबों और जरूरतमंदों के आर्थिक उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है।
Big Update On Ration Card
Ration card reissue : चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि सत्यापन के बाद 2.30 लाख परिवारों के राशन कार्ड फिर से जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र में आय संबंधी त्रुटियों के कारण इन परिवारों के राशन कार्ड बंद कर दिये गये थे। उन्होंने कहा कि गहन सत्यापन प्रक्रिया के बाद इन परिवारों को राशन कार्ड फिर से जारी किए गए।
रामनवमी पर भड़काऊ भाषण देने के मामले में काजल हिंदुस्तानी गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
यहां रविवार को जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक खट्टर ने कहा कि राज्य सरकार गरीबों और जरूरतमंदों के आर्थिक उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। खट्टर ने शनिवार को यहां कुछ राशन कार्ड धारकों से संवाद करते हुए कहा, ‘‘वास्तविक लाभार्थियों तक प्रत्येक कल्याणकारी योजना का लाभ पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण 2।30 लाख परिवारों को राशन कार्ड को फिर से जारी करना है।”
Ration card reissue : उन्होंने कहा कि राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के कल्याण के लिए लगातार काम कर रही है।

Facebook



