ओडिशा में ई-केवाईसी सत्यापन न कराने पर 20.58 लाख लोगों के राशन कार्ड निलंबित किए जाएंगे: मंत्री

ओडिशा में ई-केवाईसी सत्यापन न कराने पर 20.58 लाख लोगों के राशन कार्ड निलंबित किए जाएंगे: मंत्री

  •  
  • Publish Date - June 30, 2025 / 08:24 PM IST,
    Updated On - June 30, 2025 / 08:24 PM IST

भुवनेश्वर, 30 जून (भाषा) ओडिशा सरकार ई-केवाईसी सत्यापन नहीं कराने पर करीब 20.58 लाख लोगों के राशन कार्ड निलंबित करेगी। राज्य के एक मंत्री ने सोमवार को यह जानकारी दी।

खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता कल्याण मंत्री कृष्ण चंद्र पात्रा ने संवाददाताओं से कहा कि ई-केवाईसी (अपने ग्राहक को जानो) सत्यापन की अंतिम तिथि सोमवार (30 जून) है।

राष्ट्रीय एवं राज्य खाद्य सुरक्षा योजनाओं से अपात्र एवं मृत लाभार्थियों को हटाने के लिए अगस्त 2024 में पूरे राज्य में ई-केवाईसी सत्यापन अभियान शुरू किया गया था और कई मौके पर इसकी समय सीमा बढ़ाई गई।

पात्रा ने कहा, ‘‘हम 20.58 लाख लाभार्थियों के राशन कार्ड निलंबित करने की योजना बना रहे हैं, जिन्होंने अंतिम तिथि तक अपना ई-केवाईसी सत्यापन पूरा नहीं किया है। हम उन्हें तीन महीने का समय देंगे।’’

उन्होंने कहा कि अगले तीन महीनों के दौरान उन्हें चावल का कोटा जारी नहीं किया जाएगा, ताकि सभी वास्तविक लाभार्थी अपने चावल के कोटे के लिए उचित मूल्य की दुकानों पर आएं।

मंत्री ने कहा, ‘‘जब भी वे पीडीएस स्टोर पर आएंगे, हम उनका ई-केवाईसी सत्यापन करेंगे और उनके राशन कार्ड का नवीनीकरण करेंगे।’’

उन्होंने कहा कि सरकार उन लाभार्थियों के राशन कार्ड रद्द कर देगी, जो इस अवधि के दौरान पीडीएस दुकानों पर नहीं आएंगे।

उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, राज्य में कुल 3.25 करोड़ लोग राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के लाभार्थी हैं, जबकि अन्य 6.48 लाख लोगों को राज्य खाद्य सुरक्षा योजना (एसएफएसएस) के तहत लाभ प्रदान किया जा रहा है।

पात्रा ने धान खरीद पर कहा कि सरकार ने 19 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की है, जबकि पिछली बार 12 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की गई थी।

भाषा धीरज अमित

अमित