राशन घोटाला : ईडी ने बंगाल में 10 अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की

राशन घोटाला : ईडी ने बंगाल में 10 अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की

राशन घोटाला : ईडी ने बंगाल में 10 अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की
Modified Date: July 30, 2024 / 11:48 am IST
Published Date: July 30, 2024 11:48 am IST

कोलकाता, 30 जुलाई (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के दो नेताओं के आवासों समेत अन्य मिलों और कार्यालयों को मिलाकर कुल 10 स्थानों पर एक साथ छापेमारी अभियान चलाया। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

यह कार्रवाई करोड़ों रुपये के राशन वितरण घोटाले की चल रही जांच का हिस्सा है। अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय बलों के साथ ईडी अधिकारियों ने राजरहाट, बारासात, बशीरहाट, भांगर और देगंगा में छापेमारी की।

एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘चावल और आटा मिलों के साथ-साथ ऐसे व्यवसाइयों के कार्यालयों पर भी छापेमारी की गई जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से घोटाले में शामिल हैं। इनमें देगंगा के दो तृणमूल कांग्रेस नेता भी शामिल हैं, जिनकी मिलों की तलाशी ली जा रही है।’’

 ⁠

ईडी घोटाले में कथित भूमिका के लिए राज्य के वन मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक (पूर्व खाद्य मंत्री) को गिरफ्तार कर चुकी है।

भाषा

यासिर मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में