राशन घोटाला: टीएमसी नेता शाहजहां शेख ईडी के अधिकारियों के सामने अबतक पेश नहीं हुए

राशन घोटाला: टीएमसी नेता शाहजहां शेख ईडी के अधिकारियों के सामने अबतक पेश नहीं हुए

राशन घोटाला: टीएमसी नेता शाहजहां शेख ईडी के अधिकारियों के सामने अबतक पेश नहीं हुए
Modified Date: February 12, 2024 / 03:33 pm IST
Published Date: February 12, 2024 3:33 pm IST

कोलकाता, 12 फरवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के फरार नेता शाहजहां शेख सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष अबतक पेश नहीं हुए। उन्हें कई करोड़ रुपये के राशन घोटाले के सिलसिले में तीसरा समन जारी किया गया था। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि ईडी के अधिकारी सॉल्ट लेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स में स्थित अपने दफ्तर में सवालों की सूची के साथ टीएमसी नेता का इंतजार कर रहे हैं।

ईडी के अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, “ हम सुबह से शाहजहां शेख का इंतजार कर रहे हैं। वह अबतक सीजीओ कॉम्प्लेक्स में स्थित हमारे कार्यालय में पेश नहीं हुए हैं। उनकी ओर से कोई भी हमारे अधिकारियों के सामने आज पेश नहीं हुआ है। हम उनकी आज शाम तक प्रतीक्षा करेंगे।”

 ⁠

ईडी ने करोड़ों रुपये के राशन घोटाले में कथित संलिप्तता को लेकर टीएमसी नेता को समन जारी किया था।

ईडी के सूत्रों ने कहा कि अगर टीएमसी नेता समन का जवाब नहीं देते हैं, तो वे कानूनी रास्ते तलाश सकते हैं। एजेंसी ने उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया है।

ईडी ने घोटाले के सिलसिले में तलाशी अभियान के बाद 24 जनवरी को शाहजहां के आवास को सील कर दिया था।

पांच जनवरी को ईडी अधिकारियों की एक टीम पर भीड़ ने तब हमला कर दिया गया था जब उन्होंने संदेशखालि में टीएमसी नेता के आवास में प्रवेश करने की कोशिश की थी। हमले में ईडी के तीन अधिकारी घायल हो गए थे।

भाषा नोमान रंजन

रंजन


लेखक के बारे में