Raussian Girl Latest News: रशियन लड़की के साथ दिल्ली एयरपोर्ट के अफसर ने की ये हरकत.. अब Instagram पर पूछ रही ‘क्या ये सही हैं?’..
लड़की ने दावा किया कि आईजीआई एयरपोर्ट पर एक पासपोर्ट नियंत्रण अधिकारी ने उसे फोन करने के लिए कहा।
Raussian Girl Latest News
दिल्ली: इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक ऑफिसर की हरकत ने एक बार फिर से भारत को शर्मसार कर दिया है। दरअसल, एक रूसी कंटेंट क्रिएटर लड़की ने एक वीडियो शेयर किया है, (Raussian Girl Latest News) जिसमें उसने बताया कि कैसे दिल्ली एयर पोर्ट पर उसके साथ एक ऑफिसर ने बर्ताव किया। लड़की ने दावा किया कि आईजीआई एयरपोर्ट पर एक पासपोर्ट नियंत्रण अधिकारी ने उसे फोन करने के लिए कहा।
क्या है मामला?
डिनारा नाम की रशियन गर्ल जो कि एक इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर है, उसने एक वीडियो शेयर किया। जिसमें लड़की ने दावा किया है कि एयरपोर्ट पर एक अधिकारी ने उनके बोर्डिंग पास पर अपना मोबाइल नंबर लिखा और कहा कि जब भी वो भारत वापस आएं तो आकर उनको कॉल करें। (Raussian Girl Latest News) डिनारा ने जैसे ही ये वीडियो शेयर किया वैसे ही ये वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें- https://www.facebook.com/IBC24News
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



