केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा- आधार के माध्यम से सरकार ने बचाए सब्सिडी के 90 हजार करोड़ रुपए

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा- आधार के माध्यम से सरकार ने बचाए सब्सिडी के 90 हजार करोड़ रुपए

  •  
  • Publish Date - January 5, 2019 / 03:21 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

जालंधर। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि भारत डिजिटल क्रांति में पीछे नहीं रहना चाहता और इस क्षेत्र में दुनिया के नेतृत्व के लिए तैयार है। उन्होंने ये बात विज्ञान कांग्रेस के दौरान विज्ञान संचारक सम्मेलन के उद्घाटन के मौके पर कही।

उन्होंने कहा कि अंग्रेजों के अधीन होने के कारण भारत पहली औद्योगिक क्रांति में पीछे रह गया। जबकि आजादी के बाद 1970 के दशक में हावी लाल फीताशाही की नीति के कारण हम पीछे रह गए। लेकिन अब भारत डिजिटल क्रांति में पीछे नहीं रहना चाहता। वह वैश्विक स्तर पर डिजिटल क्रांति का नेतृत्व करना चाहता है। केंद्रीय मंत्री ने छात्रों से कहा, मैं आपसे अपील करता हूं कि दिल में अरमान रखो कि हमें भी पढ़ाई के बाद स्टार्टअप शुरू करना है।

प्रसाद ने डिजिटल इंडिया की दिशा में सरकार के कदमों का उल्लेख किया और कहा कि सरकार जल्द ही संसद में डाटा सुरक्षा विधेयक लाने वाली है। भारतीयों के डाटा के साथ समझौता नहीं किया जा सकता। लोगों की निजता का सम्मान जरूरी है, बशर्ते इसका इस्तेमाल आतंकवादी और भ्रष्ट लोग अपने बचाव के लिए न करें।

  पन्ना टाइगर रिजर्व छोड़कर बाहर निकल रहे बाघ, प्रबंधन बता रहा सामान्य प्रक्रिया 

उन्होंने आधार को पूरी तरह सुरक्षित बताते हुए कहा कि 123 करोड़ आधार कार्ड, 121 करोड़ मोबाइल फोन और गरीबों के लिए 33 करोड़ नए बैंक खातों के माध्यम से सरकार ने सब्सिडी के 90 हजार करोड़ रुपये बचाए हैं। ई-मार्केट की मदद से सरकारी खरीद में 37 करोड़ रुपए की बचत हुई है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 तक देश में 5जी मोबइल सेवा की शुरुआत हो जाएगी।