कभी नहीं कहा सभी को सरकारी नौकरी देंगे, बेरोजगारी की रिपोर्ट गलत है: रविशंकर

कभी नहीं कहा सभी को सरकारी नौकरी देंगे, बेरोजगारी की रिपोर्ट गलत है: रविशंकर

  •  
  • Publish Date - October 12, 2019 / 12:59 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने देश में बेरोजगारी को लेकर एक अजीबोगरीब बयान दिया है। रविशंकर प्रसाद ने बेरोजगारी पर जारी एनएसएसओ की रिपोर्ट का गलत करार दिया है। शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रविशंकर प्रसाद ने कहा कि, वह रिपोर्ट (बेरोजगारी पर एनएसएसओ की रिपोर्ट) गलत है। मैं आपको 10 प्रासंगिक डेटा दे सकता हूं जो रिपोर्ट में मौजूद नहीं है। हमने कभी नहीं कहा कि हम सभी को सरकारी नौकरी देंगे। कुछ लोग योजनाबद्ध तरीके से मिसलीड करने की कोशिश कर रहे हैं।
 
यह भी पढ़ें — ग्रामीणों ने पुलिस और वन विभाग के कर्मचारियों को घेरा, कहा मृतक का हर्जाना नहीं ग्रामीणों की सुरक्षा चाहिए, किसान का शव उठाने से रोका
 
<blockquote
class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr"><a
href="https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH</a>
Union Minister Ravi Shankar Prasad in Mumbai: On 2nd October, 3 movies
were released. Film trade analyst Komal Nahta told that the day saw
earning of over Rs 120 crores, a record by 3 movies. Economy of country
is sound, that is why there is a return of Rs 120 cr in a day. <a
href="https://t.co/fHpTqZJg4w">pic.twitter.com/fHpTqZJg4w</a></p>&mdash;
ANI (@ANI) <a
href="https://twitter.com/ANI/status/1182987603106320384?ref_src=twsrc%5Etfw">October
12, 2019</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js"
charset="utf-8"></script>
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि NSSO ने जो आंकड़े दिए हैं कि देश में पिछले 45 सालों में बेरोजगारी सबसे ज्यादा है वो रिपोर्ट पूरी तरह से गलत है। उसमें सारे मुद्दों का जिक्र नहीं है। मैं आपको 10 प्रासंगिक डेटा दे सकता हूं। जो रिपोर्ट में मौजूद नहीं है। कुछ लोग सुनियोजित तरीके से भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। सरकार सबको सरकारी नौकरी नहीं दे सकती है। रविशंकर प्रसाद ने देश में मंदी को लेकर एक अजीबोगरीब बयान दिया है।
 
रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘मैं अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में सूचना और प्रसारण मंत्री था और फिल्मों का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। फिल्में बड़ा बिजनेस कर रही हैं। तीन फिल्में 2 अक्टूबर को रिलीज हुई और फिल्म समीक्षक कोमल नहाटा ने मुझे बताया कि छुट्टी (2 अक्टूबर) के दिन तीनों फिल्मों ने कुल 120 करोड़ की कमाई की। 120 करोड़ उसी देश से आता है जहां की अर्थव्यवस्था अच्छी हो।