RBI is giving you 8 crore rupees! Know the reality of this claim

RBI आपको दे रहा है 8 करोड़ रुपए! जानिए इस दावे की हकीकत

RBI is giving you 8 crore rupees! Know the reality of this claim

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : October 8, 2021/6:59 pm IST

नई दिल्लीः सोशल मीडिया में हर रोज कई तरह के खबरें वायरल होती रहती है। इन सभी विश्वास करना घातक साबित होता है। इन दिनों ऐसा ही एक मेल भेजा जा रहा है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि आरबीआई 8 करोड़ का एक जमा प्रमाणपत्र जारी कर रहा है। इसके बदले 19900 जमा करने होंगे।

read more : सड़क सुरक्षा में तैनात ITBP जवान पर नक्सलियों ने की फायरिंग, घायल जवान को उपचार के लिए लाया जा रहा रायपुर

भारत सरकार की नीतियों, कार्यक्रम पहल और उपलब्धियों के बारे में समाचार-पत्रों व इलेक्‍ट्रॉनिक मीडिया को सूचना देने वाली प्रमुख एजेंसी पीआईबी ने इस वायरल दावे को फेक करार दिया है। पीआईबी ने कहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक इस तरह की कोई मेल नहीं भेजती है।

read more : कोविड से मरने वाले 550 से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों के परिजनों को मिली अनुकंपा नियुक्ति

पीआईबी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि कथित तौर पर भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी एक ‘जमा प्रमाणपत्र’ लाभार्थी के फंड को जारी करने के बदले में 19,900 रुपये जमा करने की मांग कर रहा है।यह दस्तावेज़ #FAKE है। आरबीआई लॉटरी फंड के पुरस्कार की सूचना देने वाला कोई ईमेल नहीं भेजता है।

 

 
Flowers