तटीय कर्नाटक के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी, मंगलुरु में भारी बारिश से सामान्य जनजीवन प्रभावित

तटीय कर्नाटक के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी, मंगलुरु में भारी बारिश से सामान्य जनजीवन प्रभावित

तटीय कर्नाटक के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी, मंगलुरु में भारी बारिश से सामान्य जनजीवन प्रभावित
Modified Date: June 14, 2025 / 10:15 pm IST
Published Date: June 14, 2025 10:15 pm IST

मंगलुरु (कर्नाटक), 14 जून (भाषा) भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दक्षिण कन्नड़ जिले समेत तटीय कर्नाटक के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है, जहां शनिवार दोपहर से हो रही भारी बारिश ने दैनिक जनजीवन को बाधित कर दिया है।

मंगलुरु शहर के कई निचले इलाकों में जलभराव की खबर है। पंपवेल फ्लाईओवर के नीचे की सड़कें जलमग्न हो गई हैं, जिससे यातायात में भारी व्यवधान पैदा हो गया है।

अधिकारियों के अनुसार, बाढ़ वाले इलाके में एक बस खराब हो गई, जिसके कारण यात्रियों और स्थानीय लोगों को उसे धक्का देकर सड़क किनारे लगाना पड़ा। कई निचले इलाकों में सड़कों पर भारी जलभराव की सूचना मिली है।

 ⁠

पडिल रेलवे अंडरपास और कार स्ट्रीट के कुछ हिस्सों में भी बाढ़ आ गई, जिससे वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई। कई निचले इलाकों के घरों में बारिश का पानी घुसने की खबर है।

आईएमडी ने पिछले तीन दिनों में जिले के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया था, जिसमें कम बारिश की बात कही गई थी, लेकिन शुक्रवार को हुई बारिश विशेष रूप से तीव्र थी। बादल छाये रहने से आगे भी भारी बारिश की संभावना बनी हुई है।

‘रेड अलर्ट’ 16 जून की सुबह तक प्रभावी रहेगा तथा अधिकारियों ने दक्षिण कन्नड़ जिले में भारी वर्षा जारी रहने की चेतावनी दी है।

भाषा

शुभम राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में