Delhi Red Fort Blast Big Update: दिल्ली धमाका केस में पुलिस को कामयाबी!.. फार्महाउस में खड़ी मिली लाल रंग की ‘वांटेड’ कार, जानें क्या है ब्लास्ट से कनेक्शन

Delhi Red Fort Blast Big Update: सोमवार शाम लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुंडई आई20 कार में हुए विस्फोट में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई थी। सूत्रों के अनुसार, दिल्ली विस्फोट के पीड़ितों के प्राइमरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गंभीर चोटें, टूटी हड्डियां और सिर में चोट पता चला है।

Delhi Red Fort Blast Big Update: दिल्ली धमाका केस में पुलिस को कामयाबी!.. फार्महाउस में खड़ी मिली लाल रंग की ‘वांटेड’ कार, जानें क्या है ब्लास्ट से कनेक्शन

Delhi Red Fort Blast Big Update || Image- Kushagra Mishra Twitter (X)

Modified Date: November 12, 2025 / 07:35 pm IST
Published Date: November 12, 2025 7:34 pm IST
HIGHLIGHTS
  • फरीदाबाद से संदिग्ध लाल कार बरामद
  • आतंकी उमर उन नबी के नाम रजिस्टर्ड
  • दिल्ली, हरियाणा और यूपी में बढ़ाई सुरक्षा

Delhi Blast Red Eco Sports Car: फरीदाबाद: दिल्ली के लालकिला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम हुए भीषण ब्लास्ट मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। फरीदाबाद पुलिस ने DL10CK-0458 नंबर की लाल रंग की इको स्पोर्ट्स कार को खंदावली गांव के पास से बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक़ यह वही कार है, जिसके बारे में दिल्ली पुलिस ने हरियाणा और यूपी में अलर्ट जारी किया था और जिसकी खोजबीन के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी।

जांच में सामने आया कि दिल्ली में I-20 कार से ब्लास्ट करने वाले आतंकियों के पास यह कार भी थी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह वाहन ब्लास्ट में मारे गए आतंकी डॉ. उमर उन नबी के नाम पर रजिस्टर्ड है। फिलहाल फरीदाबाद पुलिस कार की गहन जांच कर रही है।

Delhi Blast Latest News and Updates: एयरपोर्ट्स को मिली उड़ाने की धमकी

देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को सामने आये भीषण बम धमाके के बीच एक बार फिर से देश का करीब पांच अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिन एयरपोर्ट्स को उड़ाने की बात कही गई है उनमें दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, त्रिवेंद्रम और हैदराबाद एयरपोर्ट का नाम शामिल है। जानकारी के मोताबिक यह धमकी आज बुधवार को दोपहर विमानन सेवा कंपनी इंडिगो को इ-मेल के माध्यम से मिली है। हालांकि इस धमकी को गंभीरता से लेते हुए सीआईएसफ ने इन सभी एयरपोर्ट्स पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दिया है। संदिग्धों की जाँच तेज कर दी गई है। सुरक्षा एजेंसियों ने यात्रियों और एयरपोर्ट स्टाफ से भी सहयोग की अपील की है।

Delhi Blast CCTV Footage: दिल्ली धमाके के घायलों से मिले पीएम मोदी

Delhi Blast Red Eco Sports Car: बुधवार को भूटान की अपनी दो दिवसीय यात्रा से लौटने के तुरंत बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली विस्फोट में घायल हुए लोगों से मिलने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में लोक नायक जय प्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल का दौरा किया।

उन्होंने घायलों से बातचीत की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। उन्होंने उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना भी की। इस दौरान, वरिष्ठ अधिकारियों और डॉक्टरों ने प्रधानमंत्री को पीड़ितों की स्थिति और उन्हें दिए जा रहे उपचार के बारे में जानकारी दी।

सोमवार शाम लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुंडई आई20 कार में हुए विस्फोट में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई थी। सूत्रों के अनुसार, दिल्ली विस्फोट के पीड़ितों के प्राइमरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गंभीर चोटें, टूटी हड्डियां और सिर में चोट पता चला है। इस शक्तिशाली विस्फोट से लोगों के फेफड़े, कान और पेट के अंगों को नुकसान पहुँचा, जिससे कान के पर्दे, फेफड़े और आंतें फट गईं। विस्फोट बहुत शक्तिशाली था। मौत के कारणों में गहरे घाव और बहुत ज्यादा खून का बहना शामिल हैं।

PM Modi on Delhi Blast: पोस्टमॉर्टम जाँच के दौरान, शवों या कपड़ों पर किसी छर्रे के निशान नहीं मिले ऐसे में इस्तेमाल किए गए विस्फोटक का प्रकार फोरेंसिक जाँच से निर्धारित होगा। ज़्यादातर चोटें शरीर के ऊपरी हिस्से, सिर और छाती पर लगी थीं।

Delhi Blast Hindi News: “समर्पित और व्यापक” दल का गठन

Delhi Blast Red Eco Sports Car: इससे पहले आज, फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) ने संदिग्ध डॉ. उमर उन नबी की मां के डीएनए नमूने एकत्र किए, जो कथित तौर पर आई-20 कार चला रहे थे, जिसमें 10 नवंबर को लाल किले के पास विस्फोट हुआ था, जिसमें आठ लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हो गए थे, बुधवार को सूत्रों ने बताया। इस बीच, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने हाल ही में दिल्ली में हुए कार विस्फोट की जांच के लिए एक “समर्पित और व्यापक” जांच दल का गठन किया है। यह एक आतंकवादी हमला था जिसे भारतीय एजेंसियों द्वारा उजागर किए गए जैश-ए-मोहम्मद मॉड्यूल द्वारा अंजाम दिया गया था।

Delhi Blast Full Information: पीएम करेंगे सीसीएस की बैठक की अध्यक्षता

Airports Bomb Blast Threat: यह टीम पुलिस अधीक्षक और उससे ऊपर के स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में काम करेगी, जिससे मामले की समन्वित और गहन जांच सुनिश्चित होगी। यह कदम गृह मंत्रालय (एमएचए) द्वारा विस्फोट के पीछे आतंकी पहलू का हवाला देते हुए औपचारिक रूप से जांच एनआईए को सौंपने के एक दिन बाद उठाया गया है। प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली विस्फोट पर चर्चा के लिए सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown