Refusing Physical Relations: शारीरिक संबंध से मना करना मानसिक क्रूरता का एक रूप, दिल्ली हाई कोर्ट ने क्यों कही ये बात जानें

Refusing physical relations: पति ने दावा किया था कि उनकी पत्नी किसी बहाने से उसे अकेला छोड़ देती थी। वह एक कोचिंग सेंटर चलाती थी, और उसी में वह खुश रहती थी, पति ने यह भी आरोप लगाया कि पत्नी उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने से भी इनकार कर देती थी।

Refusing Physical Relations: शारीरिक संबंध से मना करना मानसिक क्रूरता का एक रूप, दिल्ली हाई कोर्ट ने क्यों कही ये बात जानें

Refusing physical relations

Modified Date: November 1, 2023 / 12:50 pm IST
Published Date: November 1, 2023 12:50 pm IST

Refusing physical relations: नई दिल्ली: शारीरिक संबंध से इनकार करना मानसिक क्रूरता का एक रूप है, यह बात हम नहीं बल्कि दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा है। बता दें कि हाईकोर्ट ने कहा कि एक दंपती के बीच मनमुटाव और भरोसे की कमी को मानसिक क्रूरता माना नहीं जा सकता, शारीरिक संबंध से इनकार करना मानसिक क्रूरता का एक रूप माना तो जा सकता है, लेकिन तब जब यह लगातार, जानबूझकर और काफी समय तक किया जाए।

आपको बता दें कि दिल्ली हाई कोर्ट ने यह टिप्पणी पत्नी पक्ष की अपील मंजूर करते हुए की है। यहां एक महिला ने परिवार अदालत के फैसले के खिलाफ यह अपील दायर की थी, जिसने मानसिक क्रूरता के आधार पर तलाक के लिए पति के आवेदन को मंजूर कर लिया था। हाई कोर्ट ने निचली अदालत के फैसले से असहमति व्यक्ति की और कहा कि यह कायम रहने लायक फैसला नहीं है।

read more:  World Cup points table 2023: दिलचस्प हुई वर्ल्ड कप सेमीफाइनल की रेस, पाकिस्तान की जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर

 ⁠

Refusing physical relations: पति ने मानसिक क्रूरता के आधार पर तलाक मांगा था, आरोप लगाया कि उसे ससुराल में उसके साथ रहने में कोई दिलचस्पी नहीं थी और वह चाहती थी कि पति उसके साथ उसके मायके में ‘घर जमाई’ बन कर रहे। दोनों की शादी 1996 में हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार हुई। 1998 में इनके यहां एक बच्ची पैदा हुई। पति ने दावा किया था कि उनकी पत्नी किसी बहाने से उसे अकेला छोड़ देती थी। वह एक कोचिंग सेंटर चलाती थी, और उसी में वह खुश रहती थी, पति ने यह भी आरोप लगाया कि पत्नी उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने से भी इनकार कर देती थी।

read more: BJP MLA Wife Missing: करवा चौथ से पहले लापता हुई बीजेपी विधायक की बीवी, CCTV फुटेज खंगालने पर भी नहीं मिला सुराग

जस्टिस संजीव सचदेवा और जस्टिस मनोज जैन की बेंच ने कहा कि हालांकि यौन संबंध से इनकार करना मानसिक क्रूरता का एक रूप माना जा सकता है, लेकिन तब जब यह लगातार, जानबूझकर और काफी समय तक हो। लेकिन, अदालत को ऐसे संवेदनशील और नाजुक मुद्दे से निपटने में बहुत ज्यादा सावधानी बरतने की आवश्यकता है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com