राजस्थान में सरसों, चने की खरीद के लिए पंजीयन 25 मार्च से

राजस्थान में सरसों, चने की खरीद के लिए पंजीयन 25 मार्च से

राजस्थान में सरसों, चने की खरीद के लिए पंजीयन 25 मार्च से
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 pm IST
Published Date: March 23, 2022 1:00 pm IST

जयपुर, 23 मार्च (भाषा) राजस्थान में सरसों, चने की समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए ऑनलाइन पंजीयन 25 मार्च से शुरू की जाएगी। खरीद एक अप्रैल से शुरू होगी। राज्य के सहकारिता विभाग ने बयान जारी कर यह जानकारी दी।

सहकारिता विभाग के बयान के अनुसार, ‘‘किसान अपनी उपज बेचने के लिए पंजीयन ई-मित्र या संबंधित खरीद केन्द्र (ग्राम सेवा सहकारी समिति/क्रय विक्रय सहकारी समिति) पर करवा सकता है। पूरे राज्य में समर्थन मूल्य पर खरीद एक अप्रैल से कुल 1242 क्रय केन्द्रों पर शुरू होगी।’’ चने की खरीद के लिए 621 तथा सरसों की खरीद के लिए 621 केंद्र बनाए गए हैं।

बयान के अनुसार केंद्र सरकार ने रबी सीजन 2022-23 में राज्य में समर्थन मूल्य पर चना खरीद का 5.97 लाख मीट्रिक टन एवं सरसों खरीद का 13.03 लाख मीट्रिक टन का लक्ष्य दिया है। निर्धारित केन्द्रों पर सरसों 5050 रुपये तथा चना 5230 रुपये प्रति क्विंटल के समर्थन मूल्य पर किसानों से खरीदा जाएगा।

 ⁠

भाषा पृथ्वी सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में