गुजरात चुनाव में वीवीपीएटी से वोटों के क्रॉस चेकिंग की मांग खारिज
गुजरात चुनाव में वीवीपीएटी से वोटों के क्रॉस चेकिंग की मांग खारिज
सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस को एक और झटका दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात चुनाव के दौरान EVM में डाले गए 25% वोटों का मिलान VVPAT से करने की कांग्रेस की मांग को खारिज कर दिया है.
SC dismisses Congress’ plea seeking directions to EC to count & cross verify at least 25% of VVPAT paper trail with EVM votes. pic.twitter.com/uabJs37oJ5
— ANI (@ANI) December 15, 2017
ये भी पढ़ें- EXIT POLL ने कहा- गुजरात में अबकी बार भी भाजपा सरकार
कपिल सिब्बल और कमलनाथ ने वोटों की क्रॉस चेकिंग के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी. गुजरात इलेक्शन में 100% VVPAT मशीनों का इस्तेमाल किया था। कांग्रेस ने वोटिंग के दौरान गड़बड़ी के आरोप लगाए थे। सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस को साफ-साफ कहा है कि इलेक्शन कमीशन के काम में दखल अंदाजी न करें. आपको बता दें कांग्रेस ने चुनाव आयोग को कठपुतली करार दिया था.
Election Commission has abdicated its constitutional responsibility
A desperate Prime Minister facing defeat in Gujarat holds a Road Show with BJP flags, Flagrantly Flouts the Constitution and Code of Conduct pic.twitter.com/X6CSm4jSUF
— Randeep S Surjewala (@rssurjewala) December 14, 2017
ये भी पढ़ें- संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार तक स्थगित
कांग्रेस ने गुरुवार को गुजरात विधानसभा चुनाव में वोट डालने के बाद नरेंद्र मोदी पर राणिप में रोड शो करने का आरोप लगाया। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा था कि, “चुनाव आयोग नरेंद्र मोदी और बीजेपी नेताओं के खिलाफ आचार संहिता तोड़ने पर कोई कार्रवाई नहीं करता।
भाजपा+ऊनके ‘मित्र’ चुनाव आयोग का नया ज़ूमला-:
चुनाव आयोग ने गुजरात राज्य सभा चुनाव में सही निर्णय किया तो अब कांग्रेस को एतराज़ क्यों?
ये ऐसा ही है जैसे कोई कहे की क्योंकि मैंने एक बार क़ानून की अनुपालना की थी इसलिए अब मैं कभी भी, कितनी बार भी क़ानून तोड़ूँ, मुझे कुछ नहीं कह सकते— Randeep S Surjewala (@rssurjewala) December 14, 2017
ये भी पढ़ें- राजनीति से सोनिया गांधी ने लिया सन्यास
लेकिन एक इंटरव्यू के बाद राहुल गांधी को नोटिस जारी कर दिया जाता है। EC बंधक और कठपुतली की तरह काम कर रहा है।”
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



