सऊदी अरब में मुस्लिम समझ के दफन कर दिए गए हिंदू व्यक्ति के अवशेष भारत लाए गए: केंद्र ने उच्च न्यायालय को बताया

सऊदी अरब में मुस्लिम समझ के दफन कर दिए गए हिंदू व्यक्ति के अवशेष भारत लाए गए: केंद्र ने उच्च न्यायालय को बताया

सऊदी अरब में मुस्लिम समझ के दफन कर दिए गए हिंदू व्यक्ति के अवशेष भारत लाए गए: केंद्र ने उच्च न्यायालय को बताया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:04 pm IST
Published Date: May 12, 2021 8:16 am IST

नयी दिल्ली, 12 मई (भाषा) केंद्र सरकार ने दिल्ली उच्च न्यायालय को बुधवार को सूचित किया कि सऊदी अरब में जिस हिंदू शख्स को मुस्लिम रीति रिवाज के तहत दफन किया गया था, उसके अवशेष भारत वापस लाए गए हैं और परिवार को सौंपे जाने की प्रक्रिया में हैं।

न्यायमूर्ति प्रतिभा एम सिंह को केंद्र सरकार के स्थायी अधिवक्ता रिपुदमन भारद्वाज ने बताया कि शव के अवशेष बुधवार सुबह भारत पहुंच गए हैं और उत्तर प्रदेश के उन्नाव में रहने वाले परिवार के सुपुर्द करने के लिए उन्हें भेज दिया गया है।

अदालत ने कहा कि यह बड़ी राहत है कि परिवार को शव के अवशेष मिल गए हैं ताकि वह हिंदू रीति रिवाज के तहत उनका अंतिम संस्कार कर सकें।

 ⁠

अदालत ने सऊदी अरब के अधिकारियों के प्रति आभार जताया और विदेश मंत्रालय में काउंसलर, पासपोर्ट और वीज़ा (सीपीवी) प्रभाग के निदेशक विष्णु कुमार शर्मा के प्रयासों की सराहना की।

शर्मा ने अदालत को यह भी बताया कि मृतक संजीव कुमार के नियोक्ता द्वारा भेजा गया पैसा सात मई को परिवार को मिल गया।

अदालत ने संजीव कुमार की विधवा की याचिका का निपटारा कर दिया है।

उनकी पत्नी अंजू शर्मा ने अपनी याचिका में कहा था कि उनके निधन की खबर मिलने पर परिवार ने अधिकारियों से उनके शव को वापस आने की गुजारिश की थी।

कुमार (51) की 24 जनवरी को दिल का दौरा पड़ने से सऊदी अरब में मौत हो गई थी और वह वहां पर काम करते थे और बाद में 18 फरवरी को परिवार को बताया गया कि उनके शव को वहीं दफन कर दिया गया है।

याचिका के मुताबिक, भारतीय महावाणिज्य दूतावास के अधिकारियों ने बताया कि यह जेद्दाह में भारतीय महावाणिज्य दूतावास के आधिकारिक अनुवादक की गलती की वजह से हुआ जिसने गलती से मृत्यु प्रमाण पत्र पर कुमार धर्म ‘मुस्लिम’ उल्लेखित कर दिया।

भाषा

नोमान अनूप

अनूप


लेखक के बारे में