मीडियाकर्मियों को किराए में दी जाने वाली छूट जल्द की जाए बहाल- प्रेस एसोसिएशन
Rent exemption to recognized media persons to be restored : Press Association मान्यता प्राप्त मीडियाकर्मियों को किराये में दी जाने वाली छूट बहाल हो : प्रेस एसोसिएशन
Press Association regarding train Rent : नई दिल्ली, 13 नवंबर (भाषा) प्रेस एसोसिएशन ने कोविड-19 महामारी फैलने से पहले की तरह यात्री ट्रेन सेवाओं को बहाल करने के केंद्र के फैसले का शनिवार को स्वागत किया और मान्यता प्राप्त मीडियाकर्मियों को ट्रेन के किराये में छूट देने का प्रावधान बहाल करने की मांग की।
रेलवे ने शुक्रवार को मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए ‘विशेष’ टैग हटाने तथा महामारी से पहले के किराये पर तत्काल प्रभाव से लौटने का एक आदेश जारी किया।
पढ़ें- कोरोना के केस बढ़ने पर लॉकडाउन लागू, एकाएक फिर बढ़ने लगे संक्रमण के मामले
पत्रकारों के संघ ने एक बयान में कहा, ‘‘प्रेस एसोसिएशन सभी मेल तथा एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन पहले के कार्यक्रमों की तरह बहाल करने और महामारी से पहले के किराये पर तत्काल प्रभाव से लौटने के भारत सरकार के फैसले का स्वागत करती है।
प्रेस एसोसिएशन मान्यता प्राप्त मीडियाकर्मियों को दी जाने वाली छूट बहाल करने की अपनी लंबित मांग भी दोहराती है।’’

Facebook



