महुआ मोइत्रा पर आचार समिति की रिपोर्ट लोकसभाध्यक्ष कार्यालय को सौंपी गई : सूत्र
महुआ मोइत्रा पर आचार समिति की रिपोर्ट लोकसभाध्यक्ष कार्यालय को सौंपी गई : सूत्र
नयी दिल्ली, 10 नवंबर (भाषा) लोकसभा की आचार समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार सोनकर ने तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ ‘पैसे लेकर सवाल पूछने’ के आरोप पर समिति की रिपोर्ट लोकसभाध्यक्ष ओम बिरला के कार्यालय को सौंप दी है। सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
समिति ने बृहस्पतिवार को एक बैठक में बहुमत से उस रिपोर्ट को स्वीकार किया था जिसमें ‘रिश्वत लेकर प्रश्न पूछने’ संबंधी आरोपों के मामले में तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा को संसद के निचले सदन से निष्कासित करने की अनुशंसा की गई है।
बृहस्पतिवार को समिति की बैठक में उपस्थित 10 सदस्यों में से छह ने 479 पृष्ठों की रिपोर्ट के समर्थन में मतदान किया, जबकि चार विपक्षी सदस्यों ने विरोध किया।
सूत्रों के अनुसार बिरला अभी कोटा में हैं और उनके दिवाली (12 नवंबर) के बाद राष्ट्रीय राजधानी लौटने की संभावना है। उसके बाद वह रिपोर्ट पर कार्रवाई कर सकते हैं।
भाषा अविनाश माधव
माधव

Facebook



